Dangerous stunt: राजधानी में स्टंटबाजी का नेक्स्ट लेवल... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो... चलती बाइक से कैसे आग निकाल रहे युवा

Dangerous stunt: राजधानी में स्टंटबाजी का नेक्स्ट लेवल... देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो... चलती बाइक से कैसे आग निकाल रहे युवा
X
एक बाइक में तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में लहराते हुए बाइक चला रहे हैं। बाइक की रफ्तार के कारण चिंगारी भी निकल रही है। पढ़िए पूरी खबर...

मो.हसन- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur) की सड़कों पर स्टंटबाजों (stunt) का उत्पात लगातार बढ़ता ही जा रहा है। युवा लगातार एक से बढ़कर एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में देर रात एक बाइक में तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में लहराते हुए बाइक चला रहे हैं। बाइक की साइड स्टैंड के सड़क पर टकराने के कारण चिंगारी भी निकल रही है। इससे इंजन में आग लगने और कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है।

सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहे इस वीडियोे में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक में तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार में लहराते हुए बाइक चला रहे हैं। बाइक की साइड स्टैंड के सड़क पर टकराने के कारण चिंगारी भी निकल रही है। इन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरों की।


Tags

Next Story