दंतेवाड़ा : नक्सली कैंप पर जवानों ने बोला धावा, बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

दंतेवाड़ा : नक्सली कैंप पर जवानों ने बोला धावा, बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
X
घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान 7 पिठ्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि जवानों को देखकर नक्सली भाग खड़े हुये। घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान 7 पिठ्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है।

घटना टिकनपाल गच्चापारा की है, जहां जवानों ने नक्सली कैंप पर धावा दिया। जवानों को देखकर नक्सली भाग खड़े हुये। सर्चिंग में नक्सली कैम्प से 7 पिठ्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। मलंगीर एरिया कमेटी के सोमडू, कमलेश, संतोष, मुकेश, लख्खे जैसे बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे।

Tags

Next Story