दंतेवाड़ा : कर्मा परिवार के ड्राईवर ने डॉक्टर को पीटा, केस दर्ज

दंतेवाड़ा। जिला अस्पताल में रविवार की रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के वाहन चालक तरुण यादव ने आपातकाल सेवा में तैनात डॉक्टर से मारपीट कर दी। आरोप है कि आपातकाल सेवा में बैठे डॉक्टर ने उपचार शुरू करने से पहले ड्राइवर से ओपीडी पर्ची मांगी। ये बात ड्राइवर तरुण को नागवार गुजरी और उसने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।
इधर घटना के बाद से जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ में जबरदस्त आक्रोश है। अस्पताल के स्टाफ़ और डॉक्टर्स मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने देर रात सीटी कोतवाली दंतेवाड़ा पहुंचे थे, जहां बड़ी मशक्कत के एफआईआर दर्ज हो गई है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जिले में लूट-खसोट की कार्यशैली और मामले को दबाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुये, डॉक्टरों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरने की बात कही है। चैतराम अटामी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते कहा कि जब जिला अस्पताल में सीएएफ़ का बल तैनात है, ऐसे में मारपीट के बाद आरोपी को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया है। कोरोना काल में अपने जीवन को दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे डाक्टर्स के साथ मारपीट की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि तूलिका कर्मा की उपस्थिति में ये घटना घटी है। इसलिए वो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं। अगर समय रहते आरोपी को गिरफ़्तार कर विधिवत कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS