डीडी नगर निर्मम हत्याकांड का पर्दाफाश : मां से नजदीकियां बढ़ाने पर की हत्या, पहचान छिपाने शव के साथ क्रूरता करने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऑटो चालक की निर्ममतापूर्वक हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को बिहार और इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। मामला राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने शव के चेहरे की चमड़ी छीलकर निकाल दी, हाथ में बने टैटू और कपड़ों से मृतक की पहचान हुई।
दरसअल मृतक के भाई मनीष यादव ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भैंसथान सरोना में अपने परिवार एवं बड़े भाई चंदन यादव के साथ रहता है। प्रार्थी का बड़ा भाई आटो चलाने का काम करता था। जो 24 तारीख शनिवर करीबन 7 बजे अपनी आटो को लेकर घर से निकला था, जो देर रात तक घर नहीं आया था। शुक्रवार को पता चला कि जगुवार शो रूम के पीछे सरोना में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शो रूम के पीछे जाकर देखा तो रोड के किनारे एक शव पड़ा था। शव के गले से लेकर सिर तक पूरी चमड़ी छिली हुई थी। सिर के बाएं तरफ किसी ठोस चीज से मारने का गहरा निशान होने के साथ ही मुंह के दांत और सिर्फ जबड़ा दिखाई दे रहा था। वहीं, थोड़ी दूर में ही प्रार्थी के भाई का आटो भी खड़ा था। प्रार्थी द्वारा शव के पहने हुए कपड़े एवं दाहिने हाथ में बने टैटू को देखकर शव की पहचान की गई।
घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत रूप पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की प्रक्रिया में मुखबीर भी लगाये गए। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जाने लगे।
पुलिस ने की आरोपियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू
इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक चंदन के साथ अंतिम बार डीडी. नगर और सरोना निवासी आकाश सिंह उर्फ रामू और दीनानाथ यादव उर्फ दीना को देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वार रामू और दीना की पतासाजी करने की प्रक्रिया शुरू की गई। पतासाजी के दौरान दीना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि वह कहीं चला गया है। वहीं, रामू को पतासाजी कर पकड़ लिया गया।
आरोपी ने स्वीकार किया हत्या करना
टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में रामू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में शामिल नहीं होने की बात कहते हुए टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। मिले सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर रामू का झूठ टिक न सका और उसने अपने साथी दीना के साथ मिलकर चंदन यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की।
माँ से अवैध सम्बन्ध बनाने की कोशिश पर हत्या
पूछताछ में आरोपी रामू ने बताया कि मृतक चंदन यादव, उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। इससे नाराज होकर आरोपी रामू ने अपने साथी दीना के साथ मिलकर चंदन यादव की हत्या करने की योजना बना डाली। योजना के अनुसार, घटना के दिन दोनों ने मोबाईल से फोन कर चंदन यादव को घटना स्थल पास बुलाया। इस पर चंदन यादव अपने ऑटो से वहां पहुंचा। तीनों आटो में बैठकर शराब पिये इसी दौरान चंदन को नशा होने पर आरोपियों ने आटो में रखे टूल किट से चंदन यादव के सिर पर वार कर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की पहचान छिपाने और अपना बचाव करने के लिए दोनों ने मृतक चंदन यादव के सिर एवं चेहरे की चमड़ी को धारदार चापड़ से छील कर अलग कर दिया और मृतक के शव को वहीं छोड़कर आटो को कुछ दूरी में खड़ा कर फरार हो गये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS