पेड़ में लटकी मिली लाश : 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

मनोज गोयल/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में स्थित विकासखण्ड केशकाल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक का नाम छोटे राजपुर निवासी 19 वर्षीय विक्कू मरकाम बताया जा रहा है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम अडेंगा का है।
दोस्त को बस स्टैंड छोड़ने आया था
मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय विक्कू मरकाम शनिवार शाम अपने दोस्त को अग्निवीर कार्यकम में शामिल होने के लिए केशकाल बस स्टैंड छोड़ने आया था। वापस लौटते समय ग्राम अडेंगा के समीप किसी घर के दरवाजे को उसने ठोकर मार दी। फिर विक्कू ने अपनी बाइक को वहीं पर खड़ा दिया और पेड़ से फांसी लगा लिया।
रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने उसकी लाश को पेड़ पर लटकते देखा तो सरपंच को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सरपंच और गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल ले गए। यहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS