अरपा नदी में मिली लाश: अधेड़ ने की खुदकुशी... हादसा या फिर हत्या... कारण तलाश रही पुलिस

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोटा के पास पानी में डूबी एक अज्ञात लाश मिली है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम तुरंत यहां पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे शव को बाहर निकाला। मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनपुरी से लगा गाड़ाघाट अरपा नदी किनारे ग्रामीणों ने पानी में डूबे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेलगहना चौकी पुलिस को दी। जिस पर चौकी बेलगहना तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे शव को बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान व्हाट्सएप के जरिये हुई
मृतक की पहचान नहीं होने पर मृतक की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से आसपास जान पहचान वालों को भेज कर जानकारी ली गई। जिस पर शव की पहचान सावन सिंह सौता, पिता जयपाल सिंह सौता ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के सौता मोहल्ला उम्र लगभग 40-50 वर्ष के रूप में हुई। उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। और शव की पहचान कराई गई। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बतया कि, कल शाम को घर से निकला हुआ था जिसके बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा।
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, कल शाम मृतक को गांव के बाजार में देखे थे। उसने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक की लाश ग्राम सोनसाय नवागांव से ग्राम सोनपुरी 8 से 9 किलोमीटर दूर बहकर आई। शव बहकर आया या फिर कोई और बात है इस पर बेलगहना चौकी पुलिस हर एंगल में जाँच करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS