ISBT में मिली लाश : बस के भीतर ही फंदे पर लटका मिला ड्राइवर... परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

ISBT में मिली लाश : बस के भीतर ही फंदे पर लटका मिला ड्राइवर... परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
X
बस स्टैंड के पास ड्राइवर की बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। ड्राइवर की लाश रस्सी से लटकी हुई मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के भाठागांव स्थित बस स्टैंड के पास ड्राइवर की बस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। ड्राइवर की लाश रस्सी से लटकी हुई मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

बस स्टैंड में मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बस स्टैंड के पास नरेश ट्रैवल्स बस की है। बस स्टैंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में ड्राइवर की बस में लटकी हुई लाश मिली। नरेश ट्रैवल्स के बस में ड्राइवर की लाश मिली हैइसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस ड्राइवर के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर उसकी लाश लटकाई गई है। प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। पोस्ट मार्टम के बाद असल वजह का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से तफ्तीश कर रही है।

Tags

Next Story