बांध में मिली लाश : 6 अप्रैल से लापता थी छात्रा, परिजन परेशान होकर पहुंचे पुलिस के पास... कैसे पहुंची बांध तक...पढ़िए...

संदीप करिहार - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को अंतर्गत खूंटाघाट डैम में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, रविवार सुबह करीब 9:00 बजे खुटाघाट डेम पर एक युवती की डेड बॉडी तैरती हुई दिखी, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत ही रतनपुर पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस बीच उन्हें पता चला कि, बिलासपुर निवासी 23 वर्षीय युवती का नाम प्रीति भारद्वाज है, जो 6 अप्रैल शाम से लापता है। तभी से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। इस दौरान उन्हें उसकी डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रीति भारद्वाज मूल रूप से अकलतरा की रहने वाली है। वह बिलासपुर में रहकर कोचिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि, बीते दिनों वह काफी परेशान चल रही थी। 6 अप्रैल की शाम को युवती ने अपने घर वालों के मोबाइल पर एक मैसेज कर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और तभी से वह गायब हो गई। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी। जांच के दौरान पुलिस ने प्रीति का लास्ट लोकेशन रतनपुर में ट्रेस किया था। इस आधार पर वे रतनपुर पहुंचे। लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका। इधर रविवार को डेम में उसकी तैरती लाश मिली। हालांकि, युवती के मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि, युवती बिलासपुर से रतनपुर कैसे पहुंची ये उसकी हत्या है या फिर आत्महत्या।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS