रेलवे ट्रैक पर मिली लाश : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतका की पहचान रीवापार निवासी 80 वर्षीय टिकैतिन बाई कंवर के रूप में हुई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने तत्काल आरपीएफ और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
ट्रेन की चपेट में आ गई बुजुर्ग
मिली जानकारी के अनुसार उरदा थाना अंतर्गत कोथारी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के आसपास काफी समय से बुजुर्ग महिला इधर उधर जा रही थी, उसी समय मालगाड़ी आ रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसको आवाज दिया, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज थी और बुजुर्ग महिला सुन नहीं पाई, जिसके चलते वह चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं मृतका के बेटे रेलवे ट्रैक पर मिली लाश : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत बताया कि मां सुबह रोज की तरह दिशा मैदान के लिए निकली थी। उसे किसी ने घटनाक्रम की जानकारी दी, तब वह मौके पर पहुंचा और शव का पहचान किया। उसकी मां की किन कारणों से मौत हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS