dead body in house: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली दंपत्ति की लाश, 7 साल के मासूम के सर से छिना मां-बाप का साया

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में पति-पत्नी की घर में ही शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जहां पति की फांसी के फंदे में लटका हुआ शव मिला तो वही पत्नी का शव बिस्तर में पड़ा हुआ मिला मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर का है। जहां शिकारपुर के रहने वाले मोहिंदर रजक और प्रीति रजक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में शव की सूचना पेंड्रा पुलिस को मिली।
बेटे की खुली नींद तो मर चुके थे मां-बाप
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर दोनो के शव को कब्जे में लेकर तस्दीक शुरू की जहां पुलिस के पूछताछ में पता चला कि दोनों मृतक का 7 साल का पुत्र है। जो रात में सोने के बाद जब सुबह उठा तो पिता को फांसी पर लटका हुआ पाया और मां को उठाने की कोशिश करने लगा जब मां नही उठी तो पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बड़ी मम्मी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन कमरे पर पहुंचे और मोहिंदर और प्रीति का शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में पेंड्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की लाश घर से बरामद किया है मामले में सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS