Dead body in house: घर में मिली बुजुर्ग दंपत्ति की लाश, दो दिन बाद बदबू से हुआ बड़ा खुलासा

उमेश यादव-कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लैंगा में बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिली है। अचानक घर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है, वहीं शरीर पर जगह-जगह पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। जो कि, प्रथम दृष्ट्या में हत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया की पिछले दो दिनों से दोनों ही बुजुर्ग दंपत्ति घर से बाहर नहीं निकले थे। जिसके बाद उनके घर से बदबू आने लगी, शक होने पर हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची दोनों ही मृत पाए गए और दोनों के शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS