सेल्फी पॉइंट के पास 2 युवकों की लाश: हत्या का अंदेशा- एक का सिर गायब, नहीं हो पाई शिनाख्त

सेल्फी पॉइंट के पास 2 युवकों की लाश: हत्या का अंदेशा- एक का सिर गायब, नहीं हो पाई शिनाख्त
X
मौके पर सबूतों को जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस की टीम आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

रायगढ़। शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर पालीघाट के सेल्फी पॉइंट में सोमवार शाम 2 युवकों की लाश देखी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। सेल्फी पॉइंट में दीवार किनारे 2 लोगों की लाश की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

तीन से चार दिन पुरानी लाशें

हासिल जानकारी के मुताबिक मृतकों में से एक के शरीर से सिर गायब है। दोनों की लाशें आधी सड़ चुकी हैं जिससे माना जा रहा है कि यह तीन से चार दिन पुरानी लाशें हैं। तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के अनुसार पालीघाट के सेल्फी पाइंट में दो अज्ञात युवकों की लाश मिली। मौके पर सबूतों को जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। पुलिस की टीम आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

होती रही हैं लूटपाट की घटनाएं

रायगढ़-तमनार मार्ग में स्थित पालीघाट घाटी ऐसी है जहां सड़क दुर्घटना और लूटपाट की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। ऐसे में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। किसी ट्रक ड्राइवर का हाथ होने की बात भी सामने आ रही है। हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का मामला हो सकता है। सबूत छिपाने या बदला लेने के इरादे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Tags

Next Story