घर पर मिली युवक की लाश : कई दिन से घर पर सड़ रही थी, बदबू आने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक किसान का शव उसी के घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घर के आस - पास के लोगों को मकान से किसी सड़ी हुई चीज की बदबू आ रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला बसदेई थाना के नवापारा गांव का है।
अकेले ही रहता था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय भारत राजवाड़े के रूप में हुई। वह अपने घर में अकेले रहता था। वहीं घर के आस - पास लोगों ने मकान से किसी सड़ी हुई चीज की बदबू आ रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुला लिया है। इसके बाद जांच में पता चला कि मौत का कारण सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने से हुआ है। शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है। कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वही परिजनों ने एक भूतपूर्व बीडीसी सदस्य पर हत्या की आशंका जताई गई है। इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। और पुलिस आगे की काईवाई में जुट गई है।देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS