Bilaspur News: नहर में मिली युवक की लाश...मौके से मोबाइल और गाड़ी गायब, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bilaspur News: नहर में मिली युवक की लाश...मौके से मोबाइल और गाड़ी गायब, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
X
रविवार की सुबह हर दिन की तरह वह अपने घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद वह शाम तक घर ही नहीं लौटा, वहीं कुछ ग्रामीणों ने मस्तूरी नहर में एक लाश को बहते हुए देखा। पढ़िए पूरी खबर....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले(Bilaspur district) के तोरवा थाना क्षेत्र (Torwa police station)के अंतर्गत मस्तूरी नहर में युवक की लाश मिली है। रविवार की सुबह युवक अपने घर से काम पर निकला था। जिसके बाद उसकी लाश नहर में मिलने की सुचना परिजनों को मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि, युवक की बाइक और मोबाइल दोनों ही गायब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।

घर से काम पर जाने के लिए निकला था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम सोनू मौर्य (Sonu Maurya)बताया जा रहा है, जो तोरवा थाना क्षेत्र के ढेका गांव में सीसीटीवी(CCTV) लगाने का काम करता था। रविवार की सुबह (Sunday morning)हर दिन की तरह वह अपने घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद वह शाम तक घर ही नहीं लौटा, वहीं कुछ ग्रामीणों ने मस्तूरी नहर में एक लाश को बहते हुए देखा। लाश देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस टीम ने लाश को बाहर निकलवाया। इसके बाद युवक की पहचान के लिए फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया गया। किसी ने युवक की पहचान कर इसकी जानकारी सोनू के भाई उमेश को दी। इस पर उमेश और उसके परिजन मस्तूरी पहुंच गए।

बाइक और मोबाईल की तलाश में जुटी पुलिस

स्वजन से प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस की टीम नहर के किनारे युवक की बाइक की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि उसका मोबाइल चालू है। इस पर पुलिस ने युवक के मोबाइल का लोकेशन निकलवाया। मोबाइल का लोकेशन शहर में निकला। इस पर मस्तूरी पुलिस मोबाइल की लोकेशन पर तलाश कर रही है। हत्या है कि दुर्घटना इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट(PM report) के आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले को लेकर युवक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story