Suspicious: सड़क किनारे पड़ा मिला भालू का शव...सर पर चोट के निशान...हत्या या हादसा जांच में जुटा वन विभाग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के देवपहरी और लेमरू जंगल(Lemru forest) के सड़क किनारे भालू का शव मिला है। इलाके में भालू का शव मिलने से वन विभाग में सनसनी फैल गई है। सुबह स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दी, मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। यह पूरा मामला कोरबा वन मंडल के लेमरू वन परिक्षेत्र का है।
राहगीरों ने देखा तो डर गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह राहगीर वन मंडल के लेमरू वन परिक्षेत्र(Lemru forest area) से गुजर रहे थे, इस दौरान उन्होंने मृत भालु को देखा और डर गए। उन्हें लगा की भालू जिंदा है और वह आराम कर रहा होगा, लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी उसमे कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों ने पास जाकर देखा तो भालू मरा हुआ था। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
भालू के सर पर चोट के निशान
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया में भालू के सिर पर चोट के निशान देखें गए हैं। चोट को देख ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से भालू की मौत हुई होगी।
पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण-डीएफओ
इस मामले को लेकर कोरबा डीएफओ पी अरविंद ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही लेमरू रेंजर को मौके पर भेजा गया है। प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भालू की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम करने के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS