CG News: पानी टंकी में मिली युवती की लाश...शव पर चोट के निशान, हत्या या मर्डर जांच जारी

CG News: पानी टंकी में मिली युवती की लाश...शव पर चोट के निशान, हत्या या मर्डर जांच जारी
X
युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, प्रथम दृष्टया में हत्या करना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। लाश मिलते ही पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, मठपुरैना स्थित पानी टंकी के नीचे युवती की लाश मिली है। फिलहाल, ये आत्महत्या है या हत्या, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के भांठागांव का है। मामले की सुचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या या आत्महत्या है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। युवती के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, प्रथम दृष्टया में हत्या करना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। युवती की लाश संदिग्ध हालत में पानी टंकी में मिली है। जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Tags

Next Story