जंगल में मिली छात्रा की लाश : 31 जनवरी से लापता थी 9वीं की छात्रा, घनघोर जंगलों के बीच फंदे पर लटकी मिली

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम साल्हे में एक छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा 31 जनवरी को स्कूल जाने के लिए निकली थी, तब से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने कई जगह उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने 6 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि, परिजन की शिकायत पर पुलिस लगातार तलाश कर रह थी। इसी दौरान 22 फरवरी को नाबालिग की सड़ी-गली लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। युवती की लाश गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर मिली है। साल्हे जंगली क्षेत्र है, इसलिए उस तरफ कम ही लोग जाते हैं। यही वजह है कि इतने दिनों तक लाश पर किसी का ध्यान नहीं गया था। बुधवार को कुछ स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजरे, तब जाकर उनकी नजर शव पर पड़ी। इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को फंदे से उतरवाया। घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे किए। इसके बाद परिजनों से लड़की की शिनाख्त कराई गई। बताया जा रहा है कि लड़की कक्षा 9 वी में पड़ती थी और स्कूल के लोगों से भी बात चीत की जाएगी, पढ़ाई का कोई दबाव रहा या फिर परिवारिक या फिर कोई और बात भी हो सकती है, पूछताछ के बाद ही पूरा मामले खुलेगा।
अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
बता दें कि,छात्रा की लाश काफी दिन हो जाने के कारण सड़ गई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे हैं। मौके से छात्रा की साइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। छात्रा जंगल में अकेले आई या किसी के साथ, इसका पता भी जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल जांच आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS