गुमशुदा छात्रा की लाश मिली : रेप के बाद मर्डर का अंदेशा, आरोपी तक पहुंची पुलिस... पीएम रिपोर्ट का इंतजार

गुमशुदा छात्रा की लाश मिली : रेप के बाद मर्डर का अंदेशा, आरोपी तक पहुंची पुलिस... पीएम रिपोर्ट का इंतजार
X
छात्रा के साथ हैवानियत करने के साथ-साथ निर्मम हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर पैरा में ठिकाने लगा दिया गया था। अपहरण का मामला दर्ज करते ही पुलिस चंद मिनटों के भीतर ही आरोपी और नाबालिग छात्रा को ठिकाने गए स्थल तक पहुंच गई‌। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला थाना क्षेत्र की निवासी एक 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ हैवानियत का बड़ा मामला सामने आया है। छात्रा के साथ हैवानियत करने के साथ-साथ निर्मम हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर पैरा में ठिकाने लगा दिया गया था। अपहरण का मामला दर्ज करते ही पुलिस चंद मिनटों के भीतर ही आरोपी और नाबालिग छात्रा को ठिकाने गए स्थल तक पहुंच गई‌।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला थाना क्षेत्र के तेलीटोला हाई स्कूल में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा की की लाश बालोद जिले के मंचुवा थाना क्षेत्र में मिली है। शव को गड्ढा खोदकर नीचे दबाकर ऊपर से पैरा ढक कर पाप छुपाने का प्रयास किया गया था। छात्रा बुधवार से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

रेप के बाद मर्डर की आशंका, हत्यारा हिरासत में

नाबालिग छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी महेंद्र कुमार थाना मनचुवा जिला बालोद मोहला पुलिस के हिरासत में है। पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है। अंदेशा है कि रेप एंड मर्डर का मामला है। पूरे तह तक पुलिस पहुंचने में लगी हुई है। एसपी वाय अक्षय कुमार के मुताबिक यह बेहद सेंसिटिव मामला है। वे कहते हैं कि, मामले की तह तक हम पहुंच गए हैं, इसका खुलासा जल्द किया जाएगा। विधिवत कार्रवाई की जा रही है।


Tags

Next Story