Death : इस गांव में महिला और बच्ची की मिली लाश, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच...

Death :  इस गांव में महिला और बच्ची की मिली लाश, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच...
X
गांव में एक महिला समेत बच्ची की लाश मिली है। गांव के ठीक सड़क किनारे दयानिधि गुप्ता के बाड़ी में यह लाश मिली है...पढ़े पूरी खबर

अमित गुप्ता/रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित नेटनागर गांव में एक महिला समेत बच्ची की लाश मिली है। गांव के ठीक सड़क किनारे दयानिधि गुप्ता के बाड़ी में यह लाश मिली है।

बता दें, पूरी तरह से जलने की वजह से डेडबॉडी की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि मौके पर फॉरेंसिक की टीम डॉग एस्कॉर्ट के साथ पहुंची है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस समेत आला अधिकारी भी मौजूद है। यह पूरा मामला जुटमिल थाना अंतर्गत NH 49 ओडिशा रोड़ का है।


Tags

Next Story