दिनदहाड़े युवती पर जानलेवा हमला : लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, सहेली पर भी धारदार हथियार से किया हमला

दिनदहाड़े युवती पर जानलेवा हमला : लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, सहेली पर भी धारदार हथियार से किया हमला
X
सड़क किनारे युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं उसकी साथी पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया और वह गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए पूरी खबर...

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो युवतियों पर जानलेवा हमला किया गया, जिनमें से एक युवती की लाश सुनसान सड़क पर मिली। वहीं उसकी साथी पर धारदार हथियार से हमला गया, जिससे लड़की को गंभीर चोट आई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी के ग्राम खैरवार और बैजलपुर मार्ग के पास इलचपुर सड़क किनारे युवती की लाश मिली है। लाश पर गंभीर चोटों के निशान भी हैं। मृतिका की पहचान लेखनी टोंडे के रूप में हुई है जो अपने भाई की शादी में गांव आई हुई थी। वहीं घायल युवती की पहचान नंदनी जांगड़े के रूप में हुई है, नंदनी को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story