CG Politics : इस जिले में भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गुस्साए भाजपाइयों ने एफआईआर की मांग को लेकर घेरा थाना

CG Politics : इस जिले में भाजपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गुस्साए भाजपाइयों ने एफआईआर की मांग को लेकर घेरा थाना
X

दीपक मित्तल-बालोद। छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, वो आम जनता तो छोड़िये बदमाशों ने अब सफ़ेद नेताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बालोद जिले के विधानसभा गुंडरदेही क्षेत्र क्रमांक 61 के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। मध्य रात्रि मीटिंग से लौटने के दौरान चार पहिया वाहन में हथियारबंद लोगों ने वीरेंद्र साहू को रास्ता रोककर उनको मारने की कोशिश की जिसमें वे बाल-बाल बचे।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है। वीरेंद्र साहू गुंडरदेही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं और पूर्व विधायक भी रह चुके हैं, मध्य रात्रि मीटिंग वो मीटिंग से लौट रहे थे इसी बीच कुछ बदमाश कार आये और उन पर जानलेवा कर दिया है जिसमें वो बाल-बाल बचे। भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद के हमले का आरोप लगाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता थाने पहुंचे और कुंवर सिंह निषाद के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। आचार संहिता के बीच भाजपा प्रत्याशी के ऊपर जानलेवा हमला होना पुलिस व्यवस्था पर भी कई गंभीर सवाल खड़े करता है।


Tags

Next Story