आवारा कुत्तों की पिटाई करने से रोकने पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, घर में घुस कर परिवार के लोगों को भी धमकाया

बिलासपुर। शहर में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक पर लाठी व लोहे की राड़ से जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में प्रमोद नायक पर लाठी व लोहे की राड़ से ताबड़तोड़ पिटाई की गई थी, जिससे प्रमोद नायक को गंभीर चोट पहुंची है। प्रमोद नायक के घर में भी घुस कर परिवार वालों को धमकाया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने आरोपी प्रवीण डहरिया व् आदित्य डहरिया समेत इन आरोपियों की बहन के खिलाफ धारा 456, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों सगे भाइयों को मौके से गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में प्रमोद नायक ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात करीब 9-10 बजे रायपुर से बिलासपुर के ग्रीनपार्क कालोनी स्थित निजी आवास पहुंचे, जहां देखा कि उनके घर में घुसकर पड़ोसी परिवार आरोपी प्रवीण डहरिया, आदित्य डहरिया व उसकी बहन हंगामा कर रहें है और परिवार वालों को धमका रहे हैं, जिसे देखकर प्रमोद नायक ने मामले को समझने की कोशिश की। प्रमोद नायक ने आगे बताया कि आवारा कुत्तों को दौड़ा-दौड़ा कर लोहे की रॉड से आरोपी प्रवीण डहरिया और आदित्य डहरिया मार रहे थे, जिसे देखकर घर वालों ने विरोध किया तो आरोपियों को ये बात नगवार गुजरी और घर के भीतर घुसकर लड़ना शुरू कर दिया। वहीं मैंने जब आवारा कुत्तों की पोट्टी साफ़ करा देने की बात कही तो दोनों सगे भाई मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगे और गाली-गलौच करते हुए हमला करने लगे। इस घटना को देखकर आसपास के लोगों ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में पड़ोसियों से भी जमकर मारपीट की। इस बाबत सिविल लाइन थाने में आरोपी प्रवीण, आदित्य व उसकी बहन के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। वहीं सिविल लाइन सीएसपी आर.एन. यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों सगे भाई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार बहन की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद आवारा कुत्तों को पीटने से मना करने से उपजा है। फिलहाल पुलिस आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि बुधवार की रात सिविल लाइन थाने में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव समेत बड़ी संख्या में पार्षद व कांग्रेसियों का हुजूम लगा रहा। इस दौरान नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने घटना को न्यायधानी के लिए दुर्भाग्यजनक बताते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से आरोपियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, ताकि बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले टूट सकें और दोबारा मारपीट जैसी गंभीर घटनाओं की पुनार्वित्ति ना हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS