जानलेवा नेशनल हाईवे : सड़क गड्ढों में गुम, रोज बाइक सवार हो रहे हादसों का शिकार, गड्ढों में डले बोल्डरों ने और बढ़ाया खतरा

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और देखरेख के अभाव में शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे गड्ढों में गुम हो गई है। इस पर सफर करना जान हथेली पर लेकर चलने जैसा है। इस दौरान अगर जरा भी चूक हुई तो यह राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। सड़क की जर्जर हालत को लेकर क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कड़े तेवर के बाद भी अधिकारी पहल करने के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं। इसे देख लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।
सड़क गड्ढों में गुम
विदित हो कि बारिश के दिनों में शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे देखरेख और रखरखाव के अभाव में काफी जर्जर हो चुकी है। देखा जाए तो बरसात की वजह से सोनतराई चौक से कसई ढोढ़ी तक सड़क पूरी तरह गड्ढों में गुम हो गई हैं। सड़क पर निर्मित बड़े-बड़े गड्ढों ने नेशनल हाईवे को जानलेवा बना दिया है। इस पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस दौरान अगर जरा भी चूक हुई तो मामला जानलेवा साबित हो सकता है। सड़क में निर्मित जानलेवा गड्ढों के कारण कुछ दिन पहले एक ऑटो रिक्शा हादसे का शिकार हो गया था। इस दौरान ऑटो हवा में कलाबाजियां खाते हुए बीच सड़क पर पलट गई थी। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई थी, लेकिन उसका ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। गनीमत रही की उस दौरान चालक के अलावा ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, वरना ये हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।
रोज हो रहे सड़क हादसे
इसके अलावा रोज कोइ न कोई बाइक सवार इन जानलेवा गड्ढों का शिकार हो रहे हैं। शहर के बीच होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे की दुर्दशा को लेकर मंत्री अमरजीत भगत के कड़े तेवर के बाद भी अधिकारी पहल करने के बजाए चुप्पी साधे बैठे हैं। विभागीय अधिकारियों की चुप्पी देख भाजयुमो सहित नगरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप सड़क मरम्मत कराने की माँग की थी। इस पर कोई अमल नहीं होने की वजह से सड़क की हालत दिनोंदिन जर्जर होती चली गई। यह सब देखने के बाद भी अधिकारी सड़क की मरम्मत कराने के बजाए तमाशबीन बनकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। विभागीय अधिकारियों का यह रुख देख लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने जर्जर हो चुके सड़क की मरम्मत की माँग की है ताकि आए दिन होने वाले सड़क हादसे को टाला जा सके।
गड्ढों में बोल्डर डाल की जा रही खानापूर्ति
सड़क की दुर्दशा को लेकर मंत्री अमरजीत भगत के कड़े तेवर और लोगों के आक्रोश को देख अधिकारी बोल्डर डालकर गड्ढों को पाटने में लगे हुए हैं। नगर के चौक-चौराहों पर गड्ढों में बोल्डर डालकर की गई खानापूर्ति से हादसे का डर और बढ़ गया है। दरअसल गड्ढों में केवल बोल्डर डाला गया है जो भारी वाहनों के दबाव से छिटक कर सड़कों पर पसरने लगे है, जो बाइक चलाने वालों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। गलती से एक पत्थर भी बाइक के पहिए के नीचे आया, मतलब बाइक सवार की खैर नहीं। इसके अलावा भारी वाहनों के गुजरने के दौरान लोगों में पत्थर छिटकने का डर हमेशा बना रहता है। बहरहाल जब तक गड्ढों में तब्दील नेशनल हाईवे की मरम्मत नहीं होती तब तक लोगों के अंदर दुर्घटना का डर बना रहेगा। इस संबंध में नेशनल हाईवे एसडीओ नवनीत तिवारी ने बताया कि सड़क का मरम्मत कार्य होना है। बारिश खत्म होते ही सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS