बिजली विभाग की जानलेवा लापरवाही : मकान से सटे बिजली तार ने ली दो मासूम बच्चों की जान, छत पर पटाखे जलाते हुए आए करंट की चपेट में

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। विभाग की लापरवाही के चलते एक नहीं बल्कि दो हंसते खेलते परिवारों में मातम छा गया है। दोनो घरों से मासूम बच्चो की अर्थिया निकली। घर के करीब से गुजरते विद्युत तार के संपर्क में आने से इन दो मासूम बच्चों ने अपनी जान गवां दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीले रंग की शर्ट पहने इस मासूम का नाम भूपेश है। उरगा थाना इलाके के नवलपुर नाका गांव में रहने वाला यह 10 वर्षीय मासूम अपने दो भाई-बहनों में बड़ा है। ये मासूम दिवाली के दिन छत पर पटाखा जला रहा था। जल चुके पटाखे को हटाने की फिराक में मासूम छत के करीब से गुजरे इस 33 केबी विद्युत तार की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। इसके हादसे के बाद भूपेश अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
निर्माणधीन मकान से सटा हुआ है विद्युत पोल
वहीं, इसी तरह की एक और दर्दनाक घटना पास के ही एक गांव रोगदा से सामने आई है। यहां भी एक 8 साल के मासूम कृष्णा पटेल ने विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते अपने प्राण त्याग दिए। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इसमें निर्माणाधीन मकान विद्युत पोल से किस कदर सटा हुआ है। करेंट प्रवाहित तार घर छत के कितने करीब है। इस मकान के पड़ोस में रहने वाला मासूम कृष्णा खेलते-खेलते छत पर जा पहुंचा। इस दौरान उसने अनजाने में नंगी विद्युत तार को छू लिया। इससे विद्युत तार की चपेट में आने से कृष्णा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक ही पंचायत में दो मासूमों की मौत की घटना से गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अफसरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
जिम्मेदार अफसरों को इसकी भनक तक नहीं
दो सप्ताह के भीतर इलाके में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिम्मेदार अफसरों को इसकी भनक तक नहीं है। हमने विभाग से D.E. भरतभूषण नेताम से बात की तो उन्होंने इन घटनाओं से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो, क्षेत्र में लोग इसी तरह हादसे का शिकार होते रहेंगे। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS