जानलेवा पिकनिक : पूरा परिवार गया था पिकनिक मनाने, बेटा नहाने के लिए नदी में कूदा फिर बाहर नहीं आया.. परिवार की खुशियाँ मातम में बदलीं

जानलेवा पिकनिक : पूरा परिवार गया था पिकनिक मनाने, बेटा नहाने के लिए नदी में कूदा फिर बाहर नहीं आया.. परिवार की खुशियाँ मातम में बदलीं
X
नहाने के दौरान युवक ने छलांग लगाई और गहरे पानी में जा समाया। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने यह बात उसके परिजनों को बताई। जिसके बाद गहरे पानी में समाए युवक को काफी देर तक लोग नदी में तलाशते रहे, पर वह नहीं मिला। पढ़िए पूरी खबर...

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सरगुजा के मंगरेलगढ़ में पिकनिक मनाने गए परिवार की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं जब परिवार के 16 वर्षीय बेटे की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कटनइपारा सीतापुर निवासी संजय सोनी उर्फ कईला का परिवार पिकनिक मनाने मंगरेलगढ़ गया हुआ था। पूरा परिवार खाना बनाने में व्यस्त था तभी उनका 16 वर्षीय बेटा शिवम उर्फ कृष, संजय सोनी अन्य साथियों के साथ दोपहर 2 बजे मांड नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान युवक ने छलांग लगाई और गहरे पानी में जा समाया। काफी देर तक जब वो बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों ने यह बात उसके परिजनों को बताई। जिसके बाद गहरे पानी में समाए युवक को काफी देर तक लोग नदी में तलाशते रहे, पर वह नहीं मिला।

तीन घंटे बाद मिला शव

लगभग तीन घँटे बाद भवराडाँड़ निवासी युवक ने तलाशी के दौरान युवक का शव गहरे पानी से बाहर निकाला। बेटे का शव देख पिकनिक मनाने गए परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। इस घटना के बाद सदमे में आये परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।


Tags

Next Story