जानलेवा झोलाछाप डॉक्टर : प्रेमिका का गर्भपात कराने लेकर पहुंचा प्रेमी, 3 दिन तक घर पर ही करता रहा प्रयोग... और गर्भवती की हो गई मौत

जानलेवा झोलाछाप डॉक्टर : प्रेमिका का गर्भपात कराने लेकर पहुंचा प्रेमी, 3 दिन तक घर पर ही करता रहा प्रयोग... और गर्भवती की हो गई मौत
X
प्रेमी ने प्रेमिका का गर्भपात कराने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा। झोलाछाप डॉक्टर अपने ही घर पर गर्भवती युवती को तीन दिनों से रखकर गर्भपात कर रहा था। फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात करा रही युवती की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने शराब पीकर गर्भपात कराया। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

परिजनों ने शराब पीकर गर्भपात कराने का लगाया आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद के रीवा, लखोली गांव की रहने वाली 18 साल की युवती का इसी गांव के युवक से प्रेम संबंध था। प्रेमी-प्रेमिका के बीच बने शारीरिक संबंध से युवती गर्भवती हो गई। इससे अविवाहित युवती घबरा गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका का गर्भपात कराने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा। झोलाछाप डॉक्टर अपने ही घर पर गर्भवती युवती को तीन दिनों से रखकर गर्भपात कर रहा था। इसी दौरान युवती की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन आक्रोशित हो गए। गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पर शराब पीकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर और मृतका के प्रेमी ईश्वर धुर्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Tags

Next Story