Death case: HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत का बड़ा खुलासा...पढ़िए

Death case: HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत का बड़ा खुलासा...पढ़िए
X
हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों के रायपुर आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें मौत की वजह का पता चला...पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि, जहर खाने से छात्रा की मौत हुई है। परिजनों ने रायपुर के महादेव घाट (mahadev ghat) में छात्रा का अंतिम संस्कार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में तीन दिन पहले छात्रा उर्वी भारद्वाज की लाश संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान उन्हें छात्रा के कमरे से पोटेशियम नाइट्रेड (potassium nitrate) का खाली डिब्बा मिला। इधर मृतका के परिजन भी बिहार से रायपुर (raipur) आए जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम (post mortom) करवाया गया, जिसमें जहर खाने से मौत की बात सामने आई। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया और उन्होंने महादेव घाट (mahadev ghat) में उसका अंतिम संस्कार किया।

Tags

Next Story