Death case : नाले में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस

Death case : नाले में तैरती मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका,जांच में जुटी पुलिस
X
बेलटीकरी नाले में मात्र 1 फीट पानी बह रहा है ऐसे में यहां लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि, शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है। जिसकी वजह से लाश डिकम्पोज(कमबवउचवेम) होना शुरू हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

प्रिंस करण साहू- बिलाईगढ़ - छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले (Bilaigarh district) के बेलटीकरी नाला में तैरती हुई एक युवक की लाश मिली है। वही लाश मिलने से इलाके में हड़कप मचा गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। अज्ञात व्यक्ति के हाथ में गोदना से भवानी लिखा है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र(Bilaigarh police station area)का है।

मिली जानकारी के अनुसार,बेलटीकरी नाले में मात्र 1 फीट पानी बह रहा है ऐसे में यहां लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि, शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है। जिसकी वजह से लाश डिकम्पोज(कमबवउचवेम) होना शुरू हो गया है। बेल्टिकरी के सरपंच हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि, रात में या सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने शव को यहां लाकर फेंका गया है ऐसी आशंका जताई रही है । फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा ।


Tags

Next Story