Death case: सैप्टिक टैंक में सफाई के दौरान मजदूर की हुई मौत, जेसीबी की मदद से निकाला गया शव

Death case: सैप्टिक टैंक में सफाई के दौरान मजदूर की हुई मौत, जेसीबी की मदद से निकाला गया शव
X
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम बहीगांव में नव निर्मित सैप्टिक टैंक में सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूर की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

इशरार अहमद-कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (kondagaon) जिले के ग्राम बहीगांव में नव निर्मित सैप्टिक टैंक मंं सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला। घटना केशकाल थाना क्षेत्र (keshkal police station) की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहिगांव नेतामपारा निवासी हरेश के नवनिर्मित सैप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए गुरुवार की शाम पीपरा निवासी मजदूर किसन नेताम और तराईबेड़ा निवासी अमित मरकाम सफाई करने गए। पहले किशन नेताम सैप्टिक टैंक के अंदर सफाई करने गया और बेहोश होकर गिर गया। किसन नेताम को बेहोश होता देखकर अमित मरकाम उसे निकालने टैंक के अंदर जा रहा था लेकिन आधे रास्ते में ही उसका दम घुटने लगा तो वह बाहर निकल गया।

पुलिस ने जेसीबी के मदद से निकाला शव

इसके बाद उसने घटना की जानकारी तत्काल मकान मालिक को दी। टैंक में जहरीली गैस भर जाने से किसन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर केशकाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से सैप्टिक टैंक को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया।

Tags

Next Story