Death : वह खुद को आग लगाकर मंदिर के कुंड में कूद गया...डूबने से गई जान...उसने ऐसा क्यों किया ?

Death : वह खुद को आग लगाकर मंदिर के कुंड में कूद गया...डूबने से गई जान...उसने ऐसा क्यों किया ?
X
मंदिर के कुंड में अधेड़ व्यक्ति ने पहले तो खुद को आग के हवाले कर दिया, उसके बाद छलांग लगा ली। पानी में डूबने से शख्स की मौत हो गई...पढ़े पूरी खबर

प्रेम सोमवंशी/कोटा- छत्तीसगढ़ के कोटा स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर परिसर के पास पंखमुखी मंदिर (Pankhmukhi Temple) के कुंड में अधेड़ व्यक्ति ने पहले तो खुद को आग के हवाले कर दिया, उसके बाद छलांग लगा ली। पानी में डूबने से शख्स की मौत हो गई। वहीं एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर कुंड से बाहर निकाला...

बता दें, कुंड से बाहर निकालने के बाद मृतक की पहचान बलराम यादव के रूप में हुई है। मृतक पिछले कुछ सालों से रतनपुर महामाया मंदिर परिसर स्थित शर्मा भोजनालय में काम करता था। अधेड़ कहां का रहने वाला है और आत्महत्या क्यों की इसका अभी पता नही चल पाया है। फिलहाल रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।



Tags

Next Story