DEATH NEWS : चाट खाने से अचानक बिगड़ी दो बच्चों की तबीयत, कुछ ही देर में हो गई मौत..

DEATH NEWS : चाट खाने से अचानक बिगड़ी दो बच्चों की तबीयत, कुछ ही देर में हो गई मौत..
X
बताया जा रहा है कि, माँ ने दोनों बच्चों को दुकान से चाट लाकर दिया था जिसे खाने के बाद दोनों बच्चों की तबियत बिड़गने लगी। इसके बाद दोनों बच्चों आनन- फानन में अस्पातल ले जा रहे थे तभी रास्ते पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर ...

देवराज दीपक - सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले (Sarangarh district)में दो बच्चों की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, माँ ने दोनों बच्चों को दुकान से चाट लाकर दिया था जिसे खाने के बाद दोनों बच्चों की तबियत बिड़गने लगी। इसके बाद दोनों बच्चों आनन- फानन में अस्पातल ले जा रहे थे तभी रास्ते पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ( Police )मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल मामले कि खुलासा नहीं हुआ हैं। यह मामला बरमकेला थाना क्षेत्र( Barmakela police )के ग्राम डभरा की हेै।

Tags

Next Story