Death News : नहर में नहाते वक्त अचानक बह गई महिला.. एक दिन बाद मिली लाश

भरत कुंभकार - खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा क्षेत्र (Kharora area)में एक युवती की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई हैं। इसके बाद ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस (police )मौके पर पहुंची। मामला खरोरा थाना क्षेत्र (Kharora police station area)का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 32 वर्षिया दुर्गेश्वरी सिन्हा पति वाल्मिकी सिन्हा हैं। वह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र( Mandir Hasaud police station area)के ग्राम रीवा (village Rewa)की निवासी थी। सोमवार को ग्राम मुरा (village Mura)खदान के समीप नहर में एक युवती की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई हैं। इसके बाद ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लाश को नहर से बाहर निकाल आस - पास के गांव के लोगों पतासाजी किया गया। आंशका जताई जा रही है कि, नहर में नहाते वक्त युवती कल बह गई और वह बहते हुए 40 कि, मी दुर मुरा नहर तक आ गई होगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS