दुर्ग : फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, खेल के दौरान तालाब में फंसे बॉल को निकालते समय गई जान

दुर्ग : फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, खेल के दौरान तालाब में फंसे बॉल को निकालते समय गई जान
X
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब वह खिलाड़ी खेल के दौरान तालाब में गए फुटबॉल को निकालने तालाब में घुसा था। खबर विस्तार से पढ़िए-

दुर्ग। दुर्ग जिला के सुपेला में तालाब में डूबने से एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान फुटबॉल तालाब में चला गया। फुटबॉल को निकालने के लिए खिलाड़ी तालाब में घुसा था। तभी अचानक उसका पैर जलकुंभी मे फंस जाने से वह गहराई में डूबता चला गया और उसकी मौत हो गई। मृतक खिलाड़ी का नाम लक्ष्मण है। घटना सुपेला से लगे नेहरू नगर भेलवा तालाब का है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम और पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। सुपेला पुलिस मामले की जांच मे जुटी गई है।

Tags

Next Story