राइस मिल में युवती की मौत : काम के दौरान चलनी में फंसने से गई जान

राइस मिल में युवती की मौत : काम के दौरान चलनी में फंसने से गई जान
X
जिले के सांकरा गांव में स्थित ओम नवकार राइस मिल में काम करती थी,और वह रोज की तरह राइस मिल में काम कर रही थी। इसी दौरान चलनी में फंसने से युवती की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के राइस मिल में काम के दौरान चलनी में फंसने से एक युवती की मौत हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची। वहीं परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम 20 वर्षीय मंगोती मंडावी है। वह धनोरा केशकाल की निवासी थी। वह धमतरी जिले के सांकरा गांव में स्थित ओम नवकार राइस मिल में काम करती थी,और वह रोज की तरह राइस मिल में काम कर रही थी। इसी दौरान चलनी में फंसने से युवती की मौत हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची। वहीं परिजनों के आने के बाद शव को के लिए भेज दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है।


Tags

Next Story