दो डीआरजी जवानों की मौत : नक्सल आपरेशन से लौट रहे बाइक सवार जवानों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

दो डीआरजी जवानों की मौत : नक्सल आपरेशन से लौट रहे बाइक सवार जवानों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
X
डीआरजी के जवान नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में एलमागुंडा इलाके में गए थे। वहां से दो जवान बाइक में सवार हो कर वापस आ रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय से 2 किमी दूर एनएच 30 कोंटा डेंग पर ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो डीआरजी जवानों की मौके पर मौत हो गई। मृतक जवानों में पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुडा के रहने वाले थे, वहीं मौसम सुब्बा बंडा बेस कैम्प के रहने वाले थे। हादसा एनएच 30 पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवान नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में एलमागुंडा इलाके में गए थे। वहां से दो जवान बाइक में सवार हो कर वापस आ रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय से 2 किमी दूर एनएच 30 कोंटा डेंग पर ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों डीआरजी जवानों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी किरण चौहान और एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार मौके पर पहुंचे।

चालक और परिचालक फरार

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर वाहन चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए हैं। ट्रेलर वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story