आसमान से बरसी मौत : गाज गिरने से किसान के 7 मवेशियों की मौत

आसमान से बरसी मौत : गाज गिरने से किसान के 7 मवेशियों की मौत
X

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहले सातो मवेशी मकान में मौजूद थे। जिससे किसान गौतर यादव का बहुत बड़ा नुकसान हो गया। मानसून के दस्तक देते ही आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। जिसकी चपेट में जानवर ही ज्यादातर शामिल हैं। इससे 3 दिन पहले भी 27 बकरियों की मौत हो गई थी। यह घटना चिल्फी के कुण्डपानी की है।

Tags

Next Story