Death : तालाब में डूबे दो मासूम की मौत, शौच के लिए घर से निकले थे...जांच में जुटी पुलिस

Death : तालाब में डूबे दो मासूम की मौत, शौच के लिए घर से निकले थे...जांच में जुटी पुलिस
X
दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों मृत बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है...पढ़े पूरी खबर

कुश अग्रवाल/पलारी- छत्तीसगढ़ के पलारी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। दोनों मृत बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा में शनिवार देर शाम शौच के लिए घर से निकले दो बच्चे तालाब में मूर्छित अवस्था में मिले, जिन्हें परिजन ने तालाब से निकाला और आनन-फानन में पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं इस घटना से परिवार सहित गांव शोक में डूब हुआ है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा...

पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, गीतांजलि धीवर लगभग 4 साल और केशव धीवर करीब 5 साल, दोनों बच्चे शौच के लिए निकले थे, जो काफी देर होने के बाद भी घर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया...

डबरी तालाब के पचरी के पास बच्चों का चप्पल देख कर संदेह होने पर दोनों बच्चे को मूर्छित अवस्था में पाया गया, तभी अचानक इलाज के लिए पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने परिजन ईश्वर प्रसाद धीवर की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story