बैठक में देश के सभी राज्यों में अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का लिया फैसला

बैठक में देश के सभी राज्यों में अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का लिया फैसला
X
कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

रायपुर। कमल विहार स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। जहां छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों वाली विधानसभाओं में 15 फीसदी मत प्रतिशत बढ़ाने की योजना बनाई गई, वहीं देश के सभी राज्यों में अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया गया।

कार्यसमिति में पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हिस्सा लिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, केंद्रीय हज कमेटी भारत सरकार के अध्यक्ष अब्दुल कुट्टी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में आगामी चुनाव के मद्देनजर अल्पसंख्यक मोर्चा की भूमिका पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।

केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं : रमन

बैठक में डॉ. रमन ने कहा, मोदी सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की है। देश के विकास का यह मूलमंत्र सब तक पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार में चहुंमुखी विकास किया गया, वहीं चार साल से जनता कांग्रेस का कुशासन भी देख रही है, जिसमें विकास रुका हुआ है। पार्टी के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, हम सब भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं, जिन्होंने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है और देश के उत्थान के लिए दिन रात लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, हम सभी को केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का काम करना है।

Tags

Next Story