CG Politics कांग्रेस की मैराथन बैठकों में फैसला : 2अक्टूबर को सभी विधानसभाओं में निकालेंगे भरोसा यात्रा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनाव समितियों की मैराथन बैठक संपन्न हो गयी है। बैठक में पार्टी के नेताओं द्वारा आगामी चुनाव को लेकर कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं। कांग्रेस 2 अक्टूबर को राज्य के सभी विधानसभाओं में भरोसा यात्रा(Bharosa Yatra) निकाल जनता के बीच में जाएगी। भरोसा यात्रा में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता अपने क्षेत्रों में आयोजित भरोसा यात्रा में शामिल होंगे।
भरोसा यात्रा के माध्यम से कांग्रेसी नेता कांग्रेस सरकार के 5 सालों उपलब्धियां और योजनाओं को जनता को बताएंगे। भरोसा यात्रा में हिस्सा लेने प्रियंका गांधी 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी जहां वे कांकेर में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगी। जहां वे कांकेर में सीएम भूपेश बघेल के साथ जनसभा सभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, जहां वे बिलासपुर में आयोजित भरोसा यात्रा में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे 28 अक्टूबर को आएंगे बलौदाबाजार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 अक्टूबर को बलौदाबाजार आएंगे जहां वे कांग्रेस द्वारा आयोजित भरोसा यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों पूर्व श्री खड़गे राजनांदगाव दौरे पर थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। जिसमें बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था, साथ ही सीएम भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की थी।
सीएम बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे
कांग्रेस की मैराथन बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम और रविंद्र चौबे सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। मैराथन बैठक में भरोसा यात्रा समेत मिशन 2023 को लेकर भी चर्चा की गयी, साथ ही आगामी चुनावी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS