'नक्सल बंद' का ऐलान : सिलगेर मामले पर बौखलाए नक्सली, तेमेलवाड़ा पुल तोड़ने की कोशिश, जगह-जगह पर्चे फेंककर की ये मांग...

सुकमा। प्रदेश के सुकमा इलाके में हुए सिलगेर कांड पर 1 दिवसीय नक्सल बन्द किया गया। वहीं बन्द के 1 दिन पहले नक्सलियों ने तेमेलवाड़ा पुल को तोड़ने का प्रयास किया और पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग कर रहे हैं। छतिग्रस्त जगह पर पुलिस ने जगह-जगह बैनर लगाए और कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से लकड़ी लगाकर मार्ग अवरुद्ध किया। इस कारण इलाके में देर रात कुछ घंटों तक आवागमन बंद रहा।



दरअसल नक्सलवाद के पनपने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है- विकास के नजरिए से पिछड़ापन। जैसे जिन जगहों पर सड़कें, अस्पताल, स्कूल और अन्य साधन नहीं होते हैं, वहां नक्सली अपना प्रभाव बेहद तेजी से बना लेते हैं। ऐसे इलाकों में सीआरपीएफ कैंप बनाए जा रहे हैं, ताकि उन इलाकों में सड़कें, पुल, अस्पताल, स्कुल वगैरह जल्द तैयार करा लिए जा सके। सिल्गेर उन्हीं इलाकों में से एक है।
बता दें गत दिनों सिलगेर के कैम्प में मौजूद पुलिस द्वारा गोलीबारी की गयी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में 3 नक्सली मारे गये थे। इसी को लेकर नक्सलियों ने नक्सल बंद किया है और कैम्प को हटाने व पुलिस को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS