दिल्ली जाने के पहले 'नौकायन दौड़' में शामिल हुए CM, छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा आयोजन

दिल्ली जाने के पहले नौकायन दौड़ में शामिल हुए CM, छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा आयोजन
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली जाएंगे, लेकिन उसके पहले वे छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे नौकायन दौड़ के आयोजन में बतौर मुख्य अभ्यागत मौजूद हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार नौकायन दौड़ हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आयोजन में मौजूद हैं। उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया है।

जानकारी मिली है कि आज शाम या रात को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाएंगे। वे वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस की सीनियर लीडर सोनिया गांधी से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात संभावित है। लेकिन, दिल्ली रवानगी के पहले इस वक़्त सीएम भूपेश बघेल महादेवघाट में मौजूद हैं। वे वहां आयोजित नौकायान दौड़ के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। प्रदेश में पहली बार नौकायान दौड़ का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन आज सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर हो रहा है, जिसमें लगभग 40 नाविकों के हिस्सा लेने की खबर है।

Tags

Next Story