कन्वर्टेड को डीलिस्ट करो : दोहरा लाभ के मामले में जनजातीय सुरक्षा मंच की बड़ी रैली

कन्वर्टेड को डीलिस्ट करो : दोहरा लाभ के मामले में जनजातीय सुरक्षा मंच की बड़ी रैली
X
सोमवार को जिला मुख्यालय में जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के साथ सड़कों पर उतरे। पढ़िए पूरी खबर...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे उत्तरी छोर पर स्थित जिला मुख्यालय बलरामपुर में सोमवार को डीलिस्टिंग की माँग को लेकर जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले हजारों आदिवासी सड़कों पर उतरे। समाज के बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने धर्मान्तरित आदिवासियों पर दोहरा लाभ लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें आदिवासियों की सूची से बाहर करने की माँग की। जिला मुख्यालय में आज जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के साथ सड़कों पर उतरे। बाजार परिसर से आदिवासियों की रैली शहर में भ्रमण करते हुए आम बगीचा पहुँची, जहाँ यह रैली सभा में तब्दील हो गई। आदिवासी समाज के नेताओं का आरोप है कि आदिवासी समाज के लाखों लोग धर्मान्तरित हो गए हैं और वे आदिवासी के साथ अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कर दोहरा लाभ ले रहे हैं। सभी धर्मान्तरित लोगों को डीलिस्टिंग करते हुए उन्हें सिर्फ अल्पसंख्यक वर्ग का लाभ दिया जाए ना कि आदिवासी समाज का।




Tags

Next Story