एम्बुलेंस में प्रसव : अस्पताल ले जाते समय गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ी तो डायल 112 में ही कराई गई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

प्रेम सोमवंशी/कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में डॉयल 112 एम्बुलेंस में किलकारी गुंजी है। यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गाड़ी रोककर एम्बुलेंस में डिलीवरी कराई गई। हालांकि, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
दरअसल, कोटा नगर के सूदन पारा वार्ड नं. 01 निवासी 25 वर्षीय रीना नेताम पति दुर्गेश नेताम गर्भ से थी। शनिवार दोपहर को उसे तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजन ने डायल 112 को कॉल किया। सूचना पर डॉयल 112 के पुलिसकर्मी रिस्पांस टाइमिंग में सूदन पारा पहुंचे और गर्भवती को अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान सूदन पारा से कुछ ही दूर निकले थे कि महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई और वाहन में ही प्रसव कराना पड़ा। देखिए वीडियो-
जच्चा-बच्चा को अस्पताल में कराया गया भर्ती
आरक्षक आशीष वस्त्रकार और चालक अनिल पंकज ने स्थानीय महिलाओं की मदद से महिला का प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS