टिकरापारा में मोती नाला सफाई की मांग, CMO को ज्ञापन

खैरागढ़। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ के टिकरापारा (गोकुल नगर) वार्ड नंबर 19 के मोती नाला में बड़ी संख्या में बेशरम के पौधे उग आए हैं, जो अब झाड़ियों का रूप ले चुके हैं। वहीं दूसरी ओर यहां काफी कचरा भी जमा हो गया है। चूंकि यह स्थान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसे देखते हुए, पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष व भाजपा मीडिया प्रभारी राजू यदु ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीमा बख्शी से बारिश से पूर्व नाला में उगे बेशरम की झाड़ियों की कटाई व सफाई की मांग की है।
राजू यदु ने बताया कि समय रहते यदि मोती नाला की सफाई नहीं की गई तो बारिश में पानी का प्रवाह बाधित होना तय है। लिहाजा नाला का जल स्तर बढ़ेगा, जिसकी वजह से यहां बनी संकरी और कम उंचाई के पुल के उपर से पानी बहने लगेगा। ऐसे में गोकुल नगर वार्ड नगर मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है। नाले की सफाई से कुछ हद तक यह समस्या कम हो जाएगी।
पखवाड़े भर के भीतर मानसून के प्रभावी होते ही बारिश शुरू होने वाली है। बारिश शुरू होने के कुछ दिनों बाद पुल के नीचे पानी भर जाने से बेशरम की झाड़ियां ढक जाएंगी। ऐसे में यह आशंका बनी रहेगी कि पुल के नीचे यदि कोई व्यक्ति गिरता है,तो वह बेशरम की झाड़ियों में फंसकर अपनी जान भी गंवा सकता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशुपालक भी रहते हैं। ऐसे में यदि कोई जानवर इस नाले में पानी पीने या अन्य कारणों से उतरता है, तो बेशरम की झाड़ियों में उलझ सकता है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है।
"लंबे समय से पुल निर्माण की मांग लंबित"
गौरतलब है कि मोती नाला पुल निर्माण की मांग पिछले दिनों से तेज हो चली है। यहां पुल निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। भाजपा यह दावा करती है कि उनके कार्यकाल में यहां पुल की स्वीकृति हो चुकी थी। कांग्रेस की सत्ता आने के बाद पैसा वापस ले लिया गया। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा ने भी यह स्वीकार किया है। यातायात के दबाव के हिसाब से अब मौजूदा पुल काफी संकरा और कम उंचाई का है। आगामी नगर पालिका चुनाव में इस वार्ड के लिए यहां पुल निर्माण एक बड़ा मुद्दा बनेगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS