CG Election : जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग, पार्टी नेताओं ने लगाए जातिगत गाली-गलौज के आरोप

आकाश पवार-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने ही पेंड्रा थाने में शिकायत की है। स्थानीय प्रत्याशी की मांग करने पर जातिगत गाली गलौज करने का आरोप कांग्रेसी नेता मनोज गुप्ता पर लगाया गया है। विवाद का एक वीडियो निकलकर सामने आया है जिसमें विवाद को साफ- साफ देखा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुलाब सिंह राज,पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कंवर ने पेंड्रा थाने में शिकायत करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया है। आरोप है कि, 1 अक्टूबर को गगनई नेचर कैंप में मरवाही के जनपद उपाध्यक्ष अजय राय के जन्मदिन की पार्टी के अवसर पर लोग अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए मरवाही से स्थानीय प्रति व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता का आवेदनकर्ताओं से विवाद हुआ था इसके बाद मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव के आवेदन पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा चार कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। बाद में उनके स्पष्टीकरण पर उन चारों नेताओं को तो माफ कर दिया गया पर अब उल्टा मनोज गुप्ता के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए जातिगत गाली गलौज करने का आरोप लगाया है और एफआईआर करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS