नाटक के जरिए नियमितीकरण की मांग, संविदाकर्मियों की पीड़ा देख रो पड़े परिजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग एवं दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन के तीसरे दिन धरना स्थल बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) में नाट्य के माध्यम से घातक विद्युत दुर्घटना की पीड़ा बताई, इस दौरान दुर्घटना में अपने एकलौते बेटे को खोने वाले पीड़ित परिवार के परिजन मंच में ही भावुक होकर रो पड़े। इससे पूर्व कल दिनाँक 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल एवं कंपनी प्रबंधन के बीच ढाई घंटे चले द्विपक्षीय वार्ता में संघ के किसी भी मांग पर सहमति न बनने से संघ ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया । वहीं संविदा बिजली कर्मचारियों के विकराल आंदोलन के देख छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र से आये 2500 विद्युत संविदा कर्मचारियों को सम्बोधित कर उत्साह वर्धन कर उनके जायज मांगों का समर्थन किया। आंदोलन के चौथे दिन संविदा विद्युत कर्मचारी हाथ में काली पट्टी बांध कर आम सभा एवं प्रदर्शन के बाद सांकेतिक विरोध करते हुए संविदा कर्मचारियों के असमय दुर्घटना मृत्यु पर कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शाम को 6 बजे धरना स्थल से विवेकानंद सरोवर से वाइट हाउस होते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर गमन करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS