18 साल बाद भी नहीं लगा पावर प्लांट : अब ग्रामीण लोहंडीगुड़ा की तर्ज पर वापस मांग रहे अपनी जमीन, रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

18 साल बाद भी नहीं लगा पावर प्लांट : अब ग्रामीण लोहंडीगुड़ा की तर्ज पर वापस मांग रहे अपनी जमीन, रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X
अधिग्रहित भूमि की वापसी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किसान नेता के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड से पैदल मार्च कर जमीन वापस करो के नारे लगाते हुए जिला कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। देखिये वीडियो-

भैयाथान। भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मसिरा औऱ लोधिमा में पावर प्लांट के लिए किए गए अधिग्रहित भूमि की वापसी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किसान नेता के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड से पैदल मार्च कर जमीन वापस करो के नारे लगाते हुए जिला कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी अनुसा, मसिरा व लोधीमा के ग्रामीणों की भूमि 2003 में भूमि पूजन करते हुए पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित किया गया और 387 भू स्वामियों को मुआवजा राशि का भुगतान भी किया गया था। इसके बाद आज पर्यंत तक पावर प्लांट के द्वारा अधिगृहीत भूमि पर कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे वहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं सहित हितग्राही मूलक कार्य से भी वर्षों से वंचित है। वहीं अधिग्रहित भूमि पर खेती कार्य तो कर लेते हैं लेकिन उस रकबे पर धान बिक्री व किसान क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य लाभ नहीं मिल पाता है।जबकि किसानों ने बताया कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपनी इसी बात की गुहार लगा चुके हैं लेकिन इनकी पीड़ा का सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।थक हारकर ग्रामीण किसान नेता सुनील साहू से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई जिस पर श्री साहू ने प्रभावित किसानों के साथ आकर जिला कलक्टर को जमीन वापसी का ज्ञापन सौंपा है जबकि नियमानुसार अधिग्रहण करने कुछ वर्षों के भीतर कार्य शुरू करना होता है अन्यथा अधिग्रहित जमीन पुनः किसानों को दी जाती है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने दिया बस्तर जिला का हवाला प्रभावित ग्रामीणों ने बस्तर जिले के लोहांडीगुडा व बैलाडीला में किसानों की अधिग्रहित जमीन सरकार ने वापस कराई है।इसी को आधार मानते हुए यहां के भी ग्रामीण जमीन वापसी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। देखिये वीडियो-





Tags

Next Story