Demand for teachers: लंबे समय से मांग रहे शिक्षक, नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने अपनाया अनूठा तरीका....

Demand for teachers: लंबे समय से मांग रहे शिक्षक, नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने अपनाया अनूठा तरीका....
X
शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला आमगांव में शिक्षक नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। शाला प्रबंधन समिति और ग्राम विकास समिति ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। पढ़िए पूरी खबर...

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला आमगांव में शिक्षकों के नहीं होने से गुस्साए पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। पूरा मामला कसडोल विकासखंड का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कसडोल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला आमगांव में शिक्षक नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। वे काफी लंबे समय से शिक्षकों की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके मांगे पूरी नहीं हुई तो शाला प्रबंधन समिति और ग्राम विकास समिति ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने स्कूल में ताला जड़ दिया और बच्चों को भी घर भेज दिया।


Tags

Next Story