जिला बनाने की मांग : प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर किया विरोध, रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन...

जिला बनाने की मांग : प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर किया विरोध, रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन...
X
जिला संघर्ष समिति ने कहा है कि, भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग पिछले 12 वर्षों से की जा रही है। यदि यह जायज मांग अतिशीघ्र पूर्ण नहीं होती है तो, इसका खामियाजा शासन को भुगतना पड़ेगा...पढ़िये पूरी खबर-

फिरोज खान- भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर और क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य चौक पर जाम कर दिया। शनिवार सुबह 10 बजे समिति के लोग और नागरिक मुख्य चौक पर ही कुर्सियां लगा कर बैठ गए हैं। इस तरह रोड जाम करने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इस प्रदर्शन में शहर के सभी राजनैतिक दलों के नेता एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। लगभग दो घण्टे तक मुख्य चौक पर जाम लगा रहा। इसके के बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग जल्द पूरी करने की अपील की है।

खामियाजा भुगतने की दी चेतावनी

इसके साथ ही जिला संघर्ष समिति ने कहा है कि, भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग पिछले 12 वर्षों से की जा रही है। यदि यह जायज मांग अतिशीघ्र पूर्ण नहीं होती है तो, इसका खामियाजा शासन को भुगतना पड़ेगा।



Tags

Next Story