राहुल गाँधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग, युकां की बैठक में प्रस्ताव पास

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में एक बार फिर से राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है। जगदलपुर में हुई छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की बैठक में राहुल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग संबधी प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा भी कई और विषयों पर चर्चा हुई है। बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के अलावा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास समेत तमाम नेता शामिल थे। इसी बैठक में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद पारित किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि युवा कांग्रेसी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाने में युवा कांग्रेस का सबसे अहम योगदान है। श्री मरकाम ने कहा युवा कांग्रेसियों की जिम्मेदारी अब और ज्यादा है, क्योंकि अब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है, पिछले चुनाव तक हमने सवाल किए थे, अब आगामी चुनाव में हमसे सवाल किए जाएंगे। इसलिए कमर कसते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लाए जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उन योजनाओं का लाभ हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना पूरा बल लगाना है। ताकि हमारी सरकार आगे आ सकें और छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा ने कहा की संगठन में अनुशासन और काम के प्रति एकता बेहद जरुरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS